दिल्ली में बीच सड़क लड़की से मारपीट का: पुलिस ने कहा- रोहिणी से विकासपुरी जा रहे थे तीनों, रास्ते में कहासुनी पर की मारपीट

दिल्ली में बीच सड़क लड़की से मारपीट का: पुलिस ने कहा- रोहिणी से विकासपुरी जा रहे थे तीनों, रास्ते में कहासुनी पर की मारपीट
दिल्ली में बीच सड़क लड़की से मारपीट का: पुलिस ने कहा- रोहिणी से विकासपुरी जा रहे थे तीनों, रास्ते में कहासुनी पर की मारपीट

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक लड़की से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक कार में दो लोग एक लड़की को मारते-पीटते कार में जबरन बैठाते हुए नजर आ रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने कहा कि कार में हरियाणा नंबर प्लेट थी और यह प्राइवेट कैब थी। वीडियो की मदद से पुलिस इन लोगों की पहचान करने में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि कैब को आखिरी बार गुरुग्राम में इफको चौक के पास शनिवार रात 11.30 बजे देखा गया था।

रोहिणी से विकासपुरी के लिए बुक की थी कैब
पुलिस के मुताबिक वीडियो में दिख रहे तीन लोगों ने रोहिणी से विकासपुरी के लिए उबर ऐप के जरिए कैब बुक की थी। कैब को आखिरी बार गुरुग्राम में इफको चौक के पास शनिवार रात 11.30 बजे देखा गया था। रास्ते में तीनों के बीच कहासुनी हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई।

इसी बीच लड़के ने लड़की को घसीटते हुए कार में बैठाया और बाद में घूंसे भी मारे। इसके बाद तीनों यात्री कहां उतरे, इसका पता लगाया जा रहा है।

किसी ने नहीं की लड़की की मदद
वीडियो बनाने वाला शख्स भी ट्रैफिक में था, जो इस पूरी घटना का वीडियो बनाता है। इतना ही नहीं कैब का ड्राइवर भी उसकी मदद नहीं करता है। वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने खुद इस मामले की जांच करने का जिम्मा उठाया। उसने कैब ओनर का पता लगाने एक टीम गुरुग्राम भी भेजी थी। यह टैक्सी शैलेंद्र के नाम से रजिस्टर्ड थी।

इस वीडियो के सामने आते ही दिल्ली महिला आयोग ने मामले पर जांच के लिए कहा है। DCW ने कहा- परेशान करने वाली बात यह है कि बिजी ट्रैफिक वाली सड़क पर महिला के साथ मारपीट की गई, फिर भी पीड़ित की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।