अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू पर अब खालिस्तानी समर्थकों ने हमला कर दिया। यह हमला तब हुआ जब वे गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर एक गुरुद्वारे में माथा टेकने गए थे। खालिस्तानी समर्थकों ने उन्हें घेर लिया और हाथापाई करते हुए चोट पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन इसी बीच वहां मौजूद सिख समाज बीच में आया और उनका बचाव किया।
मिली जानकारी के अनुसार राजनयिक तरनजीत सिंह संधू गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर भारतीय दूतावास के अन्य कर्मियों के साथ अमेरिका के एक गुरुघर में माथा टेकने गए थे। इसी दौरान खालिस्तानी समर्थक उन्हें देख आसपास खड़े हो गए। उन्होंने उन्हें बुरा-भला कहा। जब तरनजीत सिंह ने उनकी बातों पर प्रतिक्रिया नहीं की तो खालिस्तानी समर्थक उन्हें चोट पहुंचाने के मकसद से आगे आ गए।
खालिस्तानी समर्थक बार-बार आतंकी हरदीप सिंह निज्जर व गुरपतवंत सिंह पन्नू का नाम लेते रहे। खालिस्तानी समर्थकों ने आरोप लगाया कि भारतीय राजनयिकों ने ही आतंकी निज्जर पर हमला करवाया और उसे मारा। वहीं, सिख फॉर जस्टिस के आतंकी पन्नू पर भी हमले का प्रयास किया जा रहा है।

