जालंधर DIG बोले- अमृतपाल का ISI कनेक्शन: आनंदपुर खालसा फोर्स नाम से प्राइवेट आर्मी बना रहे थे, घर और हथियारों पर AKF लिखा मिला

जालंधर DIG बोले- अमृतपाल का ISI कनेक्शन: आनंदपुर खालसा फोर्स नाम से प्राइवेट आर्मी बना रहे थे, घर और हथियारों पर AKF लिखा मिला
जालंधर DIG बोले- अमृतपाल का ISI कनेक्शन: आनंदपुर खालसा फोर्स नाम से प्राइवेट आर्मी बना रहे थे, घर और हथियारों पर AKF लिखा मिला

पंजाब में खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दूसरे दिन भी राज्य में अभियान छेड़े हुए है। इधर, जालंधर रेंज के DIG स्वप्न शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमृतपाल के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से कनेक्शन का खुलासा किया है। ऐसे में अब इस केस में NIA की एंट्री हो सकती है।

इधर, पुलिस ने एक और खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, अमृतपाल ने आनंदपुर खालसा फोर्स (AKF) बनाने की तैयारी कर ली थी। उनके घर और साथियों से बरामद हथियारों पर AKF लिखा मिला है। अमृतसर रूरल के SSP सतिंदर सिंह ने कहा कि अमृतपाल के एक करीबी से 100 से ज्यादा अवैध कारतूस मिले। पूछताछ में उसने बताया कि अमृतपाल ने उसे ये कारतूस दिलाए थे।

अमृतपाल समेत 8 पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज
अमृतसर पुलिस ने वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल और उनके 7 साथियों पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। शनिवार को अमृतपाल के 7 साथियों को जालंधर के मैहतपुर से पकड़ा था। इनमें गुरलाल सिंह, सवरीत सिंह, अमनदीप सिंह, हरमिंदर सिंह, बलजिंदर सिंह, गुरवीर सिंह और अजयपाल सिंह शामिल है। पुलिस को इनके पास 12 बोर की 6 राइफल और 193 कारतूस मिले थे। ये सभी अवैध हथियार हैं। इनका कोई लाइसेंस नहीं है।

अमृतपाल पर NSA लगाया जा सकता है, फाइनेंसर गिरफ्तार
अमृतपाल की गिरफ्तारी की सूचना शनिवार दोपहर में आई थी मगर देर रात पुलिस ने बताया कि वह फरार हैं। उनकी गाड़ी नकोदर में खड़ी मिली। सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल का मोबाइल फोन भी इसी गाड़ी में मिला। सूत्रों के मुताबिक, उन पर NSA लगाया जा सकता है।

अमृतपाल के फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी को अरेस्ट कर लिया गया है। वह एक्टर और प्रोड्यूसर है। पुलिस अब तक ‘वारिस पंजाब दे’ से जुड़े 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। 8 राइफलें और रिवॉल्वर भी बरामद की गई हैं। अमृतपाल को शनिवार को गिरफ्तार करने की कोशिश की गई थी।

मां बोली- पुलिस अमृतपाल को कहीं ले गई
अमृतपाल सिंह की मां बलविंदर कौर का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह को जालंधर के शाहकोट थाने से पुलिस कहीं ले गई है। यह वीडियो पहले अपलोड हुआ था, लेकिन पुलिस ने उसे डिलीट करवा दिया। अमृतपाल को ढूंढने के लिए पूरी संगत शाहकोट पहुंचे। पता करो कि अमृतपाल सिंह अब कहां है। अमृतपाल के परिवार ने लोगों से इकट्‌ठा होकर शाहकोट थाने का घेराव करने को कहा है।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।