हनुमानगढ़ में घर पर जा गिरा मिग-21 फाइटर जेट, तीन नागरिक मरे

हनुमानगढ़ में घर पर जा गिरा मिग-21 फाइटर जेट, तीन नागरिक मरे
हनुमानगढ़ में घर पर जा गिरा मिग-21 फाइटर जेट, तीन नागरिक मरे

राजस्थान के हनुमानगढ़ में भारतीय वायु सेना का फाइटर एयरक्राफ्ट MIG 21 क्रैश हो गया है। हादसे में 3 नागरिकों की मौत हो गयी। एयरक्राफ्ट ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी। IAF की आधिकारिक सूचना के मुताबिक पायलट सुरक्षित है। हनुमानगढ़ जिले के बहलोल गांव में आज सुबह एक मिग 21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान का पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया। प्रारंभिक रिपोर्टों में कहा गया है कि पायलट को बचाने के लिए वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर को रवाना किया गया था।

बहलोल में एक घर में जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो महिलाओं समेत 3 की मौत हो गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक व्यक्ति भी घायल हो गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान ने सूरतगढ़ वायु सेना स्टेशन से उड़ान भरी थी और पायलट ने उड़ान भरने के तुरंत बाद तकनीकी खराबी की सूचना दी थी।

भारतीय वायुसेना के ट्विटर हैंडल से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, फाइटर प्लेन हनुमानगढ़ के इलाके में क्रैश हुआ है। मिग-21 ट्रेनिंग के लिए उपयोग में लाया जाए रहा था। आज सुबह रूटीन प्रशिक्षण के लिए उड़ान सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी। पायलट ने हादसे से पहले इजेक्ट करके जान बचाई लेकिन जिस इलाके में मिग-21 गिरा, वहां मौजूद 3 लोगों की मौत हो गई है। वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video