सम्मेलन में वरिष्ठ पत्रकार एवं पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत मुख्य वक्ता होंगे
आगामी 29 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी बटेश्वर में आयोजित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन और सिविल सोसाइटी आगरा के संयुक्त तत्वावधान में विशाल पत्रकार सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में देश के ख्यातनामा पत्रकार, बुद्धिजीवी, पर्यावरणविद एवं सामाजिक कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस अवसर पर आगरा के पेयजल संकट, यहां पर दिनोंदिन गिरते जा रहे जलस्तर, बढ़ते डार्क जोन और उटंगन नदी के प्रवाह व उसपर बरसों से की जा रही स्लूस गेट युक्त बांध बनाये जाने की मांग आदि विषयो पर विचार विमर्श किया जायेगा।
इसमें प्रख्यात पत्रकार, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव एवं समकालीन चौथी दुनिया के प्रधान संपादक प्रवीण चौहान, बाबा आमटे, जे पी अवार्ड एवं अनुपम मिश्र स्मृति आदि अनेकानेक पुरस्कारों से सम्मानित राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार,लेखक एवं पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत, चम्बल वाइल्डलाइफ सफारी के निदेशक मुनेन्द्र पाल सिंह आदि पर्यावरणविद व जल विशेषज्ञ भाग लेंगे।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि आगरा के जिलाधिकारी अरविंद मालप्पा बंगारी व जिला पंचायत अध्यक्षा आगरा डा० मंजू भदौरिया होंगीं। इसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक डा० राजेंद्र सिंह करेंगे। सम्मेलन में विशिष्ठ अतिथि के रूप में सिविल सोसाइटी आगरा के सचिव अनिल शर्मा, राजीव सक्सैना, राष्ट्रीय महासचिव ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन शंकर देव तिवारी, राष्ट्रीय सचिव नरेश सक्सैना,प्रदेश महासचिव डा० नरेश पाल सिंह, जिला सूचना अधिकारी आगरा शीलेन्द्र शर्मा एवं राकेश आर्य होंगे।
इसके अलावा कार्यक्रम संयोजक ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विष्णु सिकरवार, सह संयोजक मुकेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम सुंदर पाराशर आदि अनेकानेक बुद्धिजीवी, विचारक, पत्रकार एवं समाजसेवी सहभागिता करेंगे। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन और सिविल सोसाइटी आगरा के पदाधिकारियों ने जिले के समस्त पत्रकारों, समाजसेवियों और प्रबुद्ध बुद्धिजीवियों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में भाग लेने की अपील की है।

