प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार यानी 29 जनवरी को 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स से लाइव बातचीत की। नई दिल्ली के भारत मंडपम में परीक्षा पे चर्चा के 7वें संस्करण में 3 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए। ये सभी अगले कुछ महीनों में बोर्ड एग्जाम देंगे।
बोर्ड एग्जाम को लेकर हुई इस चर्चा में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से 2-2 स्टूडेंट्स और एक टीचर भी ऑनलाइन शामिल हुए।
पीएम मोदी ने करीब 2 घंटे 10 मिनट तक स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान पीएम ने बोर्ड एग्जाम के स्ट्रेस से निपटने, एग्जाम हॉल में परफॉर्म करने और एग्जाम्स की तैयारी करने के टिप्स दिए। इनमें से 10 सबसे जरूरी बातों को हम आपके लिए ला रहे हैं।

