पंजाब में रोपड़ रेंज के DIG हरचरन सिंह भुल्लर को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। उसने मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी से 5 लाख रिश्वत मांगी थी। कारोबारी ने CBI को शिकायत दी थी। इसके बाद CBI ने ट्रैप बिछाया।
गुरुवार को कारोबारी पैसे लेकर मोहाली स्थित ऑफिस से पहुंचा था। यहीं से टीम ने भुल्लर को पकड़ लिया। ऑफिस के साथ CBI की टीम उसके चंडीगढ़ के सेक्टर 40 में स्थित घर में पहुंची है। जहां जांच जारी है। भुल्लर को कल चंडीगढ़ में CBI की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जा सकता है।
भुल्लर विभिन्न जिलों में SSP रह चुका है। रोपड़ रेंज में तैनाती के दौरान ही कई अवैध कार व्यापार के मामले सामने आए थे, जहां चेसिस नंबर बदलकर स्क्रैप गाड़ियां बेची जा रही थीं। सूत्रों के मुताबिक भुल्लर इन मामलों को दबाने के लिए रिश्वत लेता था।
स्क्रैप कारोबारी ने शिकायत में बताया था कि भुल्लर ने उसके अवैध कार व्यापार को जारी रखने के बदले मासिक रिश्वत मांगी थी। DIG ने पहले 2 लाख रुपए की मांग की, लेकिन बाद में इसे 5 लाख तक बढ़ा दिया।
सीबीआई ने शिकायत के बाद एक गुप्त टीम गठित की और ट्रैप लगाया। मोहाली स्थित ऑफिस में कारोबारी ने भुल्लर को पैसे दिए। जैसे ही भुल्लर ने पैसे लिए, पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में भुल्लर ने रिश्वत की बात कबूल की। अब उस पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (PC एक्ट) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भुल्लर की गिरफ्तार का पता चलते ही रिश्तेदार उसके चंडीगढ़ के सेक्टर 40 में स्थित घर पर पहुंचे। इस दौरान रिश्तेदार ने बताया कि दुख के समय रिश्तेदार के साथ खड़ा होना चाहिए। इसलिए हम आए थे। लेकिन अंदर सीबीआई की टीम है। ऐसे में हमें अंदर नहीं जाने दिया गया।

