मानसून सीजन जाने के बाद भी देश भर में बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन (10 और 11 अक्टूबर) उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, आंध्र प्रदेश, केरल, गुजरात, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। उधर, दिल्ली में अक्टूबर में बारिश ने बीते 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। 2007 के बाद पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई।
दिल्ली में दो मंजिला इमारत ढही, 3 की मौत
दिल्ली के लाहौरी गेट के पास रविवार रात दो मंजिला इमारत ढह गई। बारिश की वजह से हुए इस हादसे में चार साल की एक बच्ची समेत 3 की मौत हो गई। वहीं, गुरुग्राम में बरसाती तालाब में डूबने से 6 बच्चों की मौत हो गई। सभी नहाने उतरे थे। इन सभी के शव मिल गए हैं। मरने वालों की उम्र 8 से 13 साल के बीच है।
UP: लखनऊ-कानपुर में 15 घंटे से नॉनस्टॉप बारिश
UP के ज्यादातर जिलों में 4 दिन से लगातार हो रही बारिश की वजह से अब तक 30 लोगों की मौत हो गई। मथुरा, आगरा, लखनऊ, नोएडा, अलीगढ़, कानपुर, आगरा, मेरठ और मुरादाबाद समेत 15 जिलों में सोमवार को 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
बीते 24 घंटे: लखनऊ-कानपुर में रविवार शाम 7 बजे से लगातार बारिश हो रही है। कभी रुक-रुक तो कभी तेज बारिश हो रही है। सीएम योगी ने बारिश को देखते हुए सभी जिलों के डीएम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
अगले 24 घंटे : मौसम विभाग ने सोमवार को 18 से 24 घंटे के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान 20 से 30 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
मध्य प्रदेश: 20 अक्टूबर के बाद भी बारिश होने के आसार
मध्यप्रदेश से मानसून फिलहाल लौटने के मूड में नहीं है। प्रदेश में बंगाल की खाड़ी के चक्रवाती सिस्टम और ट्रफ लाइन के कारण पिछले 5 दिन से बारिश हो रही है। बारिश का ये दौर 20 अक्टूबर के बाद भी जारी रह सकता है। बंगाल की खाड़ी के चक्रवाती सिस्टम और ट्रफ लाइन प्रदेश से गुजरने की वजह से ऐसा होगा।
बीते 24 घंटे: भोपाल सहित कई जिलों में हुई। इस कारण जगह-जगह जलभराव देखने को मिला। शिवपुरी में बारिश के कारण मड़ीखेड़ा बांध लबालब है। बांध का पानी अमोला पुल तक भरा हुआ है। पानी से पुल के सारे पिलर डूब गए हैं।
अगले 24 घंटे : मौसम विभाग ने भोपाल के 5 इलाकों में अगले 48 घंटे अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान शहर के इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, बुंदेलखंड, बघेलखंड और नर्मदापुरम में सोमवार और मंगलवार को कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

