कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर दिखाई थी, उसका एक वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई अकाउंट से महिला का वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया गया कि उनका नाम लेरिसा है।
वीडियो में महिला पुर्तगाली भाषा में बात करते हुए कहती है- दोस्तों, मैं आपको एक जोक सुनाती हूं। यह बहुत ही भयानक है! भारत में वोट देने के लिए मेरी तस्वीर का इस्तेमाल हो रहा है। मुझे भारतीय बताकर आपस में लड़ रहे हैं। देखो, क्या पागलपन है! मैं तो कभी भारत भी नहीं गई।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर दिखाई थी, उसका एक वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई अकाउंट से महिला का वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया गया कि उनका नाम लेरिसा है।
वीडियो में महिला पुर्तगाली भाषा में बात करते हुए कहती है- दोस्तों, मैं आपको एक जोक सुनाती हूं। यह बहुत ही भयानक है! भारत में वोट देने के लिए मेरी तस्वीर का इस्तेमाल हो रहा है। मुझे भारतीय बताकर आपस में लड़ रहे हैं। देखो, क्या पागलपन है! मैं तो कभी भारत भी नहीं गई।
लेरिसा ने कहा- वह तस्वीर मेरे मॉडलिंग के शुरुआती दिनों की है, जब मैं 18-20 साल की थी। वह एक स्टॉक इमेज प्लेटफॉर्म से खरीदी गई और मेरी इजाजत के बिना इस्तेमाल की गई। अब मैं मॉडल नहीं हूं। वे लोगों को ठगने के लिए मुझे भारतीय बता रहे हैं। भारत की राजनीति से मेरा कोई लेना-देना नहीं है।
दावे के मुताबिक, लेरिसा ने वीडियो में बताया कि एक रिपोर्टर ने इंटरव्यू के लिए उनसे इंस्टाग्राम पर संपर्क भी किया था। दैनिक भास्कर लेरिसा के वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। भास्कर ने लेरिसा का सोशल मीडिया अकाउंट ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उनका प्रोफाइल नहीं मिला।
ब्राजीलियन न्यूज एजेंसी आओस फेटोस ने लेरिसा की तस्वीर लेने वाले फोटोग्राफर मैथ्यूस फरेरो से भी बात की। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के दावे के बाद लाखों सोशल मीडिया यूजर्स उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल्स को सर्च करने लगे। इसके कारण उन्हें अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना पड़ा।
फोटोग्राफर ने बताया कि कई लोगों ने प्रेजेंटेशन देखकर मैथ्यूस फरेरो को मॉडल का नाम समझ लिया। उन्होंने कहा- लोगों ने सचमुच मेरे सारे अकाउंट हैक कर लिए। कई अजीबोगरीब लोग तरह-तरह की बातें कर रहे थे। लोगों को शायद यह समझ नहीं आया होगा कि यह तस्वीर एक फ्री प्लेटफॉर्म से डाउनलोड की गई तस्वीर थी।

