Coronavirus Vaccine: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India- SII) द्वारा बनाई जा रही कोवोवैक्स वैक्सीन (Covavax Vaccine) के इमरजेंसी इस्तेमाल (Emergency Use) की मंजूरी दे दी है। ये वैक्सीन अमेरिका में डेवलप की गई वैक्सीन नोवावैक्स (Novavax) का ही भारतीय वर्जन है। ये वैक्सीन बाकी सभी वैक्सीनों से अलग है। क्योंकि ये एक प्रोटीन आधारित वैक्सीन (Protein Based Corona Vaccine) है। जिसमें अलग तकनीक अपनाई गई है। वैसे, इंडोनेशिया पहले ही इस वैक्सीन को मंजूरी दे चुका है और सीरम इंस्टिट्यूट उसे एक्सपोर्ट भी कर चुका है।
Coronavirus Vaccine: कोवोवैक्स है खास प्लांट प्रोटीन आधारित वैक्सीन, सीरम शुरू कर चुका है एक्सपोर्ट
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

