ऑनलाइन पोर्टल पर भी विकास और विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति से करें अपडेट : उपायुक्त जितेंद्र यादव

ऑनलाइन पोर्टल पर कार्यों अपडेट
ऑनलाइन पोर्टल पर कार्यों अपडेट

फरीदाबाद, 21 सितंबर। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि जिला के सभी विभागों के अधिकारी मुख्यमंत्री की घोषणा के विकास कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें। इसके लिए जिस विभाग कि जो भी जिम्मेदारी सरकार द्वारा दी गई है, उसे सरकार की हिदायतों के अनुसार निर्धारित समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें।

उपायुक्त जितेंद्र यादव ने आज मंगलवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में मुख्यमंत्री घोषणा के विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान उपस्थित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए यह बात कही।

उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी आपस में तालमेल करके उसे निर्धारित समय पर पूरा करें।

प्राय: देखने में आया कि एक विभाग दूसरे विभाग के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाकर विकास कार्यों में खुद ही लेट लतीफ का कारण बन जाते हैं।

ऑनलाइन पोर्टल पर कार्यों अपडेट

ऑनलाइन पोर्टल पर कार्यों अपडेट
ऑनलाइन पोर्टल पर कार्यों अपडेट

अधिकारी ऐसा ना करके  आपसी बेहतर तालमेल के साथ और निर्धारित समय पर पत्राचार और ऑनलाइन पोर्टल पोर्टल पर भी विकास कार्यों को की यथा स्थिति से अपडेट करते रहे।

ताकि सरकार को भी पता चलता है कि कौन सा विकास कार्य कितना पूरा हो गया है और उस विकास कार्य  में निर्माणाधीन कार्य की क्या प्रगति है।

उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बड़खल एसडीएम की अध्यक्षता में कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी बीएंडआर, कार्यकारी अभियन्ता पंचायती राज की एक कमेटी बनाई है जो कि जिला में मुख्यमंत्री घोषणा के रुके पड़े विकास कार्यों के धरातल पर जाकर समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक में फतेहपुर बिल्लौच में एआईएमएस /एम्स द्वारा द्वारा बनाए जाने वाले सीएससी केंद्र बारे फतेहपुर बिलौच में मांगरगांव के

  • बाईपास
  • हर्बल पार्क
  • पाली क्रेशर जोन क्षेत्र
  • बड़खल सीवरेज सिस्टम
  • गोच्छी
  • धौज
  • मोहना
  • दयालपुर

सहित अन्य गांवों में सीएससी सेंटर और मुख्यमंत्री द्वारा घोषित किए गए अन्य विकास कार्यों की एक-एक करके समीक्षा की।  समीक्षा के दौरान कार्य से संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। बैठक में अतिरिक्त

  • उपायुक्त सतबीर मान
  • एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद
  • एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया
  • सीटीएम पुलकित मल्होत्रा
  • जिला शिक्षा अधिकारी ऋतु चौधरी
  •  जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी रमेश वर्मा
  • डीईटीसी रैनु
  • पंचायती राज विभाग के कार्य कार्यकारी अभियन्ता गजेन्द्र सिंह
  • पीडब्ल्यूडी बीएण्डआर विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप सिन्धु
  • जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता मनोज कुमार

सहित मुख्यमंत्री घोषणा के विकास कार्यों से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video