जब आप हमारी शंका दूर करते हैं तो शंकर…

नई दिल्ली/अतुल्यलोकतंत्र: गुरु पूर्णिमाके दिन गुरुओं की पूजा की जाती है. ग्रंथों के मुताबिक, मान्यता है कि इस दिन महाभारत के रचयिता महर्षि कृष्‍ण द्वैपायन व्‍यास यानी कि महर्षि वेद व्‍यास का जन्‍म हुआ था. गुरु पूर्णिमा के दिन जहां गुरुओं की पूजा होती है, वहीं अब इसने आधुनिक रूप भी अख्तियार कर लिया है. गुरु पूर्णिामा के मौके पर अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है और यह खूब वायरल भी हो रहा है.
गुरु पूर्णिमा के दिन अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है और उन्होंने गुरु की परिभाषा देते हुए लिखा हैः

‘जब आप हमारी शंका दूर करते तो “शंकर”
जब आप हमारा मोह दूर करते है तो “मोहन”
जब आप हमारा विष दूर करते है तो “विष्णु”
जब आप हमारा भ्रम दूर करते है तो “ब्रह्मा”
जब आप हमारी दुर्गति दूर करते तो “दुर्गा”,
और जब आप हमारा गुरुर दूर करते है तो “गुरुजी” लगते हैं.’

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video