नई दिल्ली/अतुल्यलोकतंत्र: गुरु पूर्णिमाके दिन गुरुओं की पूजा की जाती है. ग्रंथों के मुताबिक, मान्यता है कि इस दिन महाभारत के रचयिता महर्षि कृष्ण द्वैपायन व्यास यानी कि महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था. गुरु पूर्णिमा के दिन जहां गुरुओं की पूजा होती है, वहीं अब इसने आधुनिक रूप भी अख्तियार कर लिया है. गुरु पूर्णिामा के मौके पर अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है और यह खूब वायरल भी हो रहा है.
गुरु पूर्णिमा के दिन अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है और उन्होंने गुरु की परिभाषा देते हुए लिखा हैः
‘जब आप हमारी शंका दूर करते तो “शंकर”
जब आप हमारा मोह दूर करते है तो “मोहन”
जब आप हमारा विष दूर करते है तो “विष्णु”
जब आप हमारा भ्रम दूर करते है तो “ब्रह्मा”
जब आप हमारी दुर्गति दूर करते तो “दुर्गा”,
और जब आप हमारा गुरुर दूर करते है तो “गुरुजी” लगते हैं.’