यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर तक बढ़ाई

Deepak Sharma

Chandigarh/Atulya Loktantra: यूजी कक्षाओं में ऑनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के लिए गुड न्यूज है। डीएचई की ओर से विद्यार्थियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए राजकीय एडिड व सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट कक्षाओं के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को 24 सितंबर की मध्यरात्रि तक के लिए बढ़ा दिया है।

बता दें कि सात सितंबर से जिले के कॉलेजों में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है जिसकी अंतिम तिथि 21 सितंबर निर्धारित की गई थी जिसे अब बढ़ाकर 24 सितंबर कर दिया है। इस बार उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से पूर्ण रूप से ऑनलाइन किया गया है। यूजी कोर्सेज में आवेदन के लिए आवेदक विद्यार्थी भी घरों व कैफे से कॉलेज में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं।

21 सितंबर को शाम चार बजे तक विभिन्न काेर्सेज के लिए भिवानी शहर के एमएनएस राजकीय महाविद्यालय में सर्वाधिक 6,738, राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय में 2,687 व आदर्श महिला महाविद्यालय में 2,536 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहीं 26 सितंबर को कॉलेजों की पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी।

Leave a Comment