हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में चतुर्थ श्रेणी के पद और विभाग बदलने का लिया निर्णय

चण्डीगढ़/अतुल्यलोकतंत्र: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी बेहतरीन कार्य शैली का एक और उदाहरण प्रस्तुत करते हुए हाल ही में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा चयन उपरांत चतुर्थ श्रेणी के नियुक्त कुछ कर्मचारियों की मांग पर विचार करते हुए उनके पद या विभाग को बदलने का एक अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि गत जनवरी, 2019 में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न पदों के लिए 18000 भर्तियां की गई थीं इनमें से कुछ कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से अपने पद या विभाग को बदलने के बारे मांग/प्रार्थना की थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने उनकी इस मांग/प्रार्थना पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए निर्णय लिया है कि इन कर्मचारियों को किसी अन्य समकक्ष पद या अन्य विभाग में स्थानान्तरण आधार पर नियुक्ति के लिए एक अवसर प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस बारे में संबंधित कर्मचारी आगामी 26 जून से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in पर निर्धारित प्रोफोर्मा में अपना आवेदन आनलाईन इस शर्त पर दे सकते हैं कि उन्हें पिछली सेवा का लाभ नए पद या विभाग में वरिष्ठता के प्रति नहीं दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा चुने गए चतुर्थ श्रेणी के पद या विभाग में तभी नियुक्ति दी जाएगी बशर्ते कि संबंधित विभाग में संबंधित रिक्त पद होना चाहिए।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video