कुरूक्षेत्र में होगा मंच उद्घोषक कार्यशाला का आयोजन

चंडीगढ़/अतुल्यलोकतंत्र। हरियाणा के कलाकारों को मंच कला विधा में निपुण करने के लिए कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा 11 से 13 जून, 2019 को कुरुक्षेत्र के मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर में मंच उद्घोषक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। ऐसी कार्यशाला हरियाणा में पहली बार की जा रही है। इस तीन दिवसीय कार्यशाला में प्रदेश के लगभग 200 प्रतिभागियों को मंच संचालन की विधा हिन्दी, हरियाणवी और अंग्रेजी भाषा में सिखाई जाएगी।

कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस कार्यशाला की रूपरेखा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरा खण्डेलवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में तैयार की गई। बैठक में विभाग के निदेशक महेश्वर शर्मा भी उपस्थित थे।

उन्होंने बताया कि जिन प्रतिभागियों ने कार्यशाला में भाग लेने के लिए आवेदन किया है, उनको प्रतिष्ठित एवं श्रेष्ठ उद्घोषकों के माध्यम से मंच उद्घोषक विधा की तकनीकी बारीकियों की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन प्रतिभागियों को प्रदर्शन उत्कृष्ट होगा, उनकी एक सूची तैयार कर ली जाएगी और राज्य के विभिन्न जिलों में सरकारी कार्यक्रमों के दौरान उन्हें मंच उद्घोषक का कार्य दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ के तौर पर आकाशवाणी के सुप्रसिद्ध उद्घोषक जैनेंद्र सिंह, प्रसिद्ध हरियाणवी मंच उद्घोषक रामनिवास एवं टीवी एंकर कुमारी सोनल दहिया तथा डॉ. जितेन्द्र राम प्रकाश प्रतिभागियों को मंच संचालन के गुर सिखाएंगे।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video