Palwal / दिवाली के त्योहार पर हर कोई घर पहुंच कर त्योहार मनाना चाहता है लेकिन जाम की वजह से कई बार पहुंचने में देर हो जाती है परंतु पलवल फरीदाबाद के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए दिवाली का त्यौहार जाम के झाम से मुक्त करने वाला होगा क्योंकि धनतेरस के अवसर पर दिल्ली मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बघोला पुल को आम जनता के आवागमन के लिए खोला जा रहा है यह जानकारी पलवल के पूर्व विधायक दीपक मंगला ने प्रेस के साथ साझा की है विधायक दीपक मंगला ने बताया कि हमारे फरीदाबाद के लोकप्रिय सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर गत दिवस पलवल आए थे उनके साथ जो बात हुई थी तो उन्होंने अधिकारियों से बात करके जनता को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए दिवाली के शुभ अवसर पर खोलने का आदेश जारी किया था ।
जिससे यात्रीगण सनातन संस्कृति के इस सर्वमान्य त्योहार पर अपने प्रिय जनों के पास जल्दी पहुंचे घर पहुंच कर परिवार की खुशियों में शामिल हो सके माननीय सांसद महोदय विकास कार्यों के प्रति हमेशा तत्पर रहते हैं और उनका यह तोहफा आम जनता को जाम से मुक्ति दिलाने में सहायक सिद्ध होगा विधायक दीपक मंगला ने सांसद महोदय को विकास पुरुष की संज्ञा देते हुए उनका पलवल क्षेत्र की जनता की तरफ से धन्यवाद दिया और कहा की विधिवत उद्घाटन बाद में होता रहेगा

