फरीदाबाद। श्रीराम मंदिर तालाब वाली गली ओल्ड फरीदाबाद में आयोजित श्रीमद़ भागवत कथा में छठे दिन रूक्मणी विवाह हुआ जिसमें अतिथि गण केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार चौधरी कृष्ण पाल गुर्जर जी,मार्किट कमेटी के चेयरमेन सुभाष आहुजा, हंस आहूजा जी (हंस प्रॉपर्टीज), विकास शुक्ला दीपक ठुकराल (एडवोकेट), विदुर सहयोगी,एसएचओ ओल्ड फरीदाबाद, नवीन किशन पहलवान, टंडन जी व बिल्ला पहलवानने कथा व्यास परम श्रद्वेय श्री मुरारी लाल बृजवासी जी महाराज से लिया आर्शीवाद लिया। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक परविन्द्र मल्होत्रा(शंटी) और उनकी टीम ने केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर,मार्किट कमेटी के चेयरमेन सुभाष आहूजा,हंस आहूजा को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कथा में उपस्थित भक्तजनो को संबोधित करते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि मुझे जब भी भागवत में जाने का मौका मिला तब तब मैने देखा की उसमें माताओं और बहनों को भागीदारी सबसे अधिक रहती है।
इसका सीधा मतलब है कि आज भी धर्म के प्रति अगर सबसे ज्यादा आस्था है तो वो इनकी है। उन्होनें कहा कि धर्म को मानने वाला व्यक्ति पाप के रास्ते पर आसानी से नहीं जा सकता। लेकिन जैसे जैसे भौतिकतावाद का युग तेजी से आगे बढ़ रहा है धन महत्वपूर्ण हो गया है और धर्म कहीं पीछे छूट रहा है। कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि धर्म को मानने वाले लोगों को राजनीति में ज्यादा से ज्यादा आना चाहिए क्योकि पाप उनसे कोसो दूर होता है। व्यास जी भी यहीं बताते है कि धर्म के मार्ग चलो जिससे समाज और देश का भला हो सके। उन्होनें कहा कि आज इस भागवत से हम संकल्प लेकर जाएं कि हम खुद भी धर्म के मार्ग पर चलेगें और जो धर्म के मार्ग से भटक गए है उन्हें भी वापिस धर्म के मार्ग पर लाएगें। कृष्णपाल गुर्जर ने शंटी मल्होत्रा और उनकी टीम को धार्मिक आयोजन के लिण् बधाई दी।

