फरीदाबाद चेस एसोसिएशन के खिलाफ ￰अभिभावकों ने किया प्रदर्शन

Faridabad/Atulya Loktantra : फरीदाबाद चैस एसोसिएशन के खिलाफ खिलाडियों के अभिभावक सेक्टर 12 के खेल परिसर में कल शाम एकत्रित हुए और सभी ने मिलकर यह मांग की कि फरीदाबाद चैस एसोसिएशन के सेक्रेटरी का चुनाव सही ढंग से दोबारा किया जाये। इस से शहर के चैस खिलाड़ियों की प्रतिभा को सही दिशा मिलेगी। सभी का कहना था कि वर्तमान में ऐसा नहीं हो पा रहा है क्यूंकि एसोसिएशन अपने तानाशाही रवैये से काम कर रही है।

नियमित रूप से प्रतियोगिताएं आयोजित नहीं की जाती और अगर आयोजित की भी जाती हैं तो बदइंतज़ामी इतनी होती है कि खिलाड़ी पूरी तरह से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पाता। फरीदाबाद शहर में कई ऐसे बच्चे है जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायीं है किन्तु एसोसिएशन की तरफ से उनको कोई मदद और सहयोग प्राप्त नहीं है।ऊपर से सेक्रेटरी देवेंदर सूरी का तानाशाही मिज़ाज़ ऐसा है कि कुछ भी कहते ही वह खिलाड़ियों को सबसे पहले बैन करने में विश्वास रखते हैं।

कारणवश सभी एसोसिएशन को कोई सलाह देने से बचते हैं। जहाँ एसोसिएशन का काम है कि वह शहर के चैस के खिलाड़ियों को आगे बढाए, यह एसोसिएशन खिलाड़ियों को पीछे धकेल रही है। यही कारण है कि मजबूरीवश सभी एकत्रित हुए और नए सेक्रेटरी के चुनाव की मांग की।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video