रोटरी क्लब ऑफ़ दिल्ली प्रीमियर के द्धारा मैत्री थाई के सहयोग से भारत सेवा प्रतिष्ठान ट्रस्ट को भेंट की एम्बुलेंस

फरीदाबाद-24 जनवरी। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भारत सेवा प्रतिष्ठान ( सर्व इंडिया ) ट्रस्ट के कार्यकर्ता समाज सेवा के सच्चे काम कर रहे हैं I उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष पर रोटरी क्लब ऑफ़ दिल्ली प्रीमियर के द्धारा मैत्री थाई के सहयोग से जो एम्बुलेंस भारत सेवा प्रतिष्ठान ( सर्व इंडिया ) ट्रस्ट को दी जा रही है वास्तव में ट्रस्ट के माध्यम से वो गरीब एवं पीड़ित लोगों के काम आयेगी I श्री गुर्जर रोटरी क्लब ऑफ़ दिल्ली प्रीमियर के द्धारा आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे I

फरीदाबाद एनएचपीसी चौक स्थित शोरूम में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ़ दिल्ली प्रीमियर के द्धारा मैत्री थाई के सहयोग से रोटरी क्लब के अध्यक्ष राघव चंद एवं मैत्री थाई प्रोजेक्ट के इंचार्ज अनीश गोयल के द्धारा केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर की गरिमामयी उपस्थिति में भारत सेवा प्रतिष्ठान (सर्व इंडिया) ट्रस्ट के चेयरमैन श्रीकृष्ण सिंघल एवं अध्यक्ष दीपक अग्रवाल को एम्बुलेंस सौंपी गई I

कार्यक्रम की शुरुआत में रोटरी क्लब के अध्यक्ष राघव चंद ने रोटरी क्लब के द्वारा किये जा रहे सेवा के कार्यों के बारे में बताया I इस मौके पर मैत्री थाई प्रोजेक्ट के इंचार्ज अनीश गोयल ने बताया कि उनके इस प्रोजेक्ट के तहत देश भर में 33 एम्बुलेंस बांटी गई हैं जिसमें से 5 एम्बुलेंस हरियाणा प्रदेश में दी गयी है I भारत सेवा प्रतिष्ठान (सर्व इंडिया) ट्रस्ट के चेयरमैन श्रीकृष्ण सिंघल ने अपने उद्बोधन में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, रोटरी क्लब एवं मैत्री थाई का ट्रस्ट को एम्बुलेंस देने के लिए आभार व्यक्त किया एवं रोटरी क्लब के द्वारा किये जा रहे सेवा के कार्यों की प्रशंसा की I उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अमर जवान ज्योति राष्ट्रीय युद्ध स्मारक स्थल पर स्थापित करने की बधाई दी I कार्यक्रम के अंत में रोटरी क्लब के पंकज मुनारका ने आये हुए सभी अथितियों का धन्यवाद् किया I इस मौके पर भारत सेवा प्रतिष्ठान के महासचिव दीपक ठुकराल, कोषाध्यक्ष कौशल गोयल, राजकुमार सीकरी, राकेश गुप्ता, डॉ बालकिशन गुप्ता, अरुण वालिया, प्रोफेसर अरविन्द गुप्ता एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे I

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video