स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवाओं ने लिया राष्ट्र निर्माण का संकल्प
फरीदाबाद। मेरा युवा भारत, फरीदाबाद युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से सेक्टर-10 स्थित राजस्थान भवन में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व प्रथम अतिथि वो युवाओं ने स्वामी जी के चित्र पर माला व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। यह दिवस महान विचारक, युगदृष्टा एवं राष्ट्रप्रेरक स्वामी विवेकानंद की जयंती के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता आर पी नागर उपस्थित रहे। उन्होंने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन, उनके आदर्शों, उनके विचारों तथा उनके मार्गदर्शन से परिचित कराते हुए कहा कि आज का युवा यदि उनके सिद्धांतों को आत्मसात कर ले, तो वह न केवल अपना बल्कि राष्ट्र का भी उज्ज्वल भविष्य बना सकता है।
कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी कोमल, मेरा भारत फरीदाबाद के लेखा सहायक राजेंद्र शर्मा, स्वयंसेवक देवानंद, हिमांशु भट्ट, कृपण, वंदना, दीपक शर्मा, विपिन, सहित अनेक युवा साथी उपस्थित रहे।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर, जागरूक और राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पित बनाना रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी युवाओं ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

