हरियाणवी नाट्य उत्सव 2023 में भागीदारी के लिए आवेदन आमंत्रित: डीआईपीआरओ राकेश गौतम

Deepak Sharma

हरियाणवी नाट्य उत्सव 2023 में भागीदारी के लिए आवेदन आमंत्रित: डीआईपीआरओ राकेश गौतम

बल्लबगढ़, 01 मई। डीआईपीआरओ राकेश गौतम ने बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी अमृत काल के तहत कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा की ओर से हरियाणवी थियेटर फेस्टिवल के तहत हरियाणवी नाट्य उत्सव 2023 का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई 2023 है। डीआईपीआरओ राकेश गौतम ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि आवेदक अपने आवेदन पत्र कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा की वेबसाइट artandculturalaffairshry.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं  नियम व शर्तों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि नाटक हरियाणवी भाषा में होना अनिवार्य है।

नाटक की पूर्ण अवधि न्यूनतम 45 मिनट और अधिकतम 1 घंटे की होनी चाहिए। आवेदन में नाटक का पूर्ण विवरण, जिसमें नाटक की विषय-वस्तु, निर्देशक के बारे में, लेखक के बारे में, तथा कुल कलाकारों की संख्या का उल्लेख किया गया हो। उत्सव में भाग लेने वाले रंगकर्मियों को उनके नाटक की प्रस्तुति की तिथि, समय व स्थान दूरभाष पर सूचित किया जायेगा । अपूर्ण आवेदन अमान्य होंगे। उन्होंने बताया कि आवेदक को आवेदन पत्र डाउनलोड कर भरकर कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा एससीओ 29, पहली मंजिल, सेक्टर-7 सी मध्यमार्ग के कार्यालय में जमा करना होगा।

Leave a Comment