आज हरियाणा कर्मचारी महासंघ से जुड़ी बिजली कर्मचारियों की हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन के त्रिवार्षिक कर्मचारी चुनावों की प्रक्रिया में आगामी वर्ष 2022-2025 के लिये सेक्टर-23 सर्कल स्तिथ डिविजिन एनआईटी फरीदाबाद की सबडिविजिन नम्बर-तीन के प्रांगण में सर्कल के सचिव सन्तराम लाम्बा की मौजूदगी सहित बतौर चुनाव अधिकारी के रूप में मौजूद रहे एनआईटी फरीदाबाद यूनिट के प्रधान विनोद कुमार शर्मा व यूनिट के सचिव बृजपाल तँवर की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए गए ।
जिसमे बिजली दफ्तर से सभी स्टाफ मेम्बरान ने बिना किसी मतभेद के सर्वसम्मति से अपनी सब यूनिट बॉडी का चयन किया और अशोक लाम्बा को प्रधान, कुलदीप को उपप्रधान, राकेश तलवार को सचिव, रमेश कुमार को सहसचिव, दलीप सिंह को कैशियर, विकास कुमार को संगठनकर्ता नम्बर-एक, संजय कुमार को संगठनकर्ता नम्बर- दो एवम सोनू राठी को संगठनकर्ता नम्बर-तीन के पद पर एकमत होकर निर्विरोध चुना । पूरे सर्कल में अपनी एकता की मिसाल को हमेशा की भाँति दर्शाते हुए बिजली कर्मचारियों ने यह निर्विरोध चुनाव करवाये ।
सब डिविजिन नम्बर-तीन की सब यूनिट बॉडी के लिये चुने गये सभी नए पदाधिकारियों को सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा ने संगठन के प्रति गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी और आगामी तीन वर्ष के कार्यकाल में कर्मचारी हित मे समर्पित रहकर सभी जुझारू नवनियुक्त पदाधिकारी अपने एचएसईबी वर्कर यूनियन को मजबूती देने का काम करेंगे । चुनावी कार्यक्रम के इस मौके पर अशोक राठी, सोनू गोला, मुकेश शर्मा, हरिनिवास, शौकीन खान, राजेश, कुलदीप, देशराज, मनोज, संदीप, हेमन्त आदि भारी संख्याबल में दफ्तर से बिजली कर्मचारी उपस्तिथ रहे ।

