Faridabad : शिरडी साई धाम ऋषिकेश के संस्थापक अशोक थापा, पत्नी अनीता थापा एवं पु़त्री अंजलि थापा व वरिष्ठ अध्यक्ष बिजेन्द्र गौड के साथ साई धाम फरीदाबाद में आगमन हुआ। यहां पर सबसे पहले उन्होंने बाबा की पूजा अर्चना की तथा बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। उसके बाद साई धाम में किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया एवं किये जा रहे कार्यों की प्रसंशा की। उन्होंने बताया कि वे पहले भी साई धाम फरीदाबाद आए हुए हैं। उन्होंने संस्थापक अध्यक्ष डा. मोतीलाल गुप्ता द्वारा किये जा कार्यों की प्रसंशा और उनके स्वास्थ्य के लिए कामना की।
शिरडी साई धाम ऋषिकेश के संस्थापक अशोक थापा फरीदाबाद में आगमन
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

