सतयुग दर्शन विद्यालय में सुन्दर लेख वर्तनी की कार्यशाला आयोजित

Deepak Sharma

Updated on:

Faridabad/Atulya Loktantra : सतयुग दर्शन विद्यालय में सुन्दर लेख वर्तनी की कार्यशाला आयोजित की गयी | लेखन की हम सबके जीवन में एक विशेष भूमिका है इसलिए प्राइमरी विभाग के विद्यार्थियो को प्रत्येक अक्षर की बनावट का सही ढंग बताते हुए उसे सुलेख के रूप में लिखना सिखाया गया |

श्रीमती समीक्षा जी ने विद्यार्थियो को हस्त यौगिक क्रियाओं से अपनी लिखावट के स्तर को बढ़ाने के छोटे-छोटे अभ्यास भी करवाए | विद्यार्थियों ने अत्यंत रुचिपूर्वक एवं उत्साह के साथ इस कार्यशाला में भाग लिया |

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ जयश्री भार्गव जी ने भी सुन्दर लिखावट की महता को समझाते हुए विद्यार्थियो को अपना ध्यान केन्द्रित करने की ओर प्रेरित किया और माहोल को खुशनुमा बनाते हुए विद्यार्थियों से जटिल उच्चारण वाले कथनों को शब्दों के खेल दवारा द्रुतगति से बुलवाते हुए उनमे उत्साह जागृत किया

Leave a Comment