फरीदाबाद, 15 मार्च । बल्लबगढ़ की अमेजिन राज विला सोसायटी में कोविड-वैक्सीन लगाने के लिए कैंप लगाया गया । इस कैंप में लगभग 400 लोगों को कोविड-वैक्सीन लगाई जाएगी। कैंप के उद्घाटन मौके पर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपर चंद शर्मा ने भी कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया और देश प्रदेश व अपनी विधानसभा के सभी लोगों को बढ़-चढक़र के टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन का इंजेक्शन लगवाने के बाद कोरोना जैसी महामारी से देश सुरक्षित रहेगा । इस कैंप में 45 साल ऊपर के लोगों को यह टीका लगाया गया है । कोविड-वैक्सीन के टीके की दूसरी डोज 28 दिन बाद इसी सोसाइटी में कैंप लगाकर दी जाएगी। यह कैंप भारत विकास परिषद अटल शाखा सेक्टर 2 बल्लभगढ़ और राजकीय बादशाह खान अस्पताल के सहयोग से लगाया गया है। इस मौके पर पार्षद दीपक यादव ,बीके अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डॉ गजराज, अजय शर्मा ,रमन सूद ,राजीव गुप्ता ,सतीश शर्मा, एनडी तिवारी ,रिछपाल लांबा , पारस जैन,बृजलाल शर्मा, संजय शर्मा, ओपी शास्त्री सहित आसपास की सोसाइटी के लोग मौजूद रहे।
भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा ने कोवैक्सीन लगवाकर किया कैंप का उद्घाटन
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

