फरीदाबाद। दिल्ली-मुंबई-बड़ोदरा हाईवे के सेक्टर 12 कट पर मंगलवार रात करीब 11 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। सर्विस रोड पर चल रही वैगनआर और तेज गति से आ रही बीएमडब्ल्यू की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे वैगनआर करीब 20 मीटर दूर जाकर पलट गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, बीएमडब्ल्यू कार सेक्टर 12 की ओर से आ रही थी, जबकि वैगनआर दिल्ली की ओर से सर्विस रोड पर चल रही थी।
जैसे ही दोनों वाहन हाईवे कट पॉइंट पर पहुंचे, बीएमडब्ल्यू ने वैगनआर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वैगनआर पलट गई और बीएमडब्ल्यू का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद हाईवे से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत वैगनआर में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
कार में चालक सहित तीन लोग मौजूद थे, जो सौभाग्य से सुरक्षित बच गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों चालकों से घटना की जानकारी ली।
पुलिस का कहना है कि एक्सीडेंट के कारणों की जांच की जा रही है और यह देखा जा रहा है कि गलती किसकी थी। दोनों गाड़ियों को हाईवे से साइड करवा दिया गया ताकि ट्रैफिक बाधित न हो।
पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि रात के समय हाईवे और सर्विस रोड पर वाहन चालकों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। कट पॉइंट्स पर सावधानी न बरतने से इस तरह के हादसे बढ़ सकते हैं। पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वाहनों की गति नियंत्रित रखें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

