अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने सैक्टर – 12 फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर श्रद्धेय स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती मनाई उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर शत शत नमन किया पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा स्वामी विवेकानन्द ने भारत को विश्व गुरु होने का अहसास कराया और भारत का विश्व में फहराया उन्होंने ये दिखाया भारत स्वाभिमान से ओतप्रोत राष्ट्र है और प्रत्येक भारतीय सच्चा राष्ट्रभक्त है इस अवसर पर पं हरीश पाराशर एडवोकेट पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट पं कर्ण पाराशर इंजिनियर पं चन्द्रशेखर शर्मा कवि श्रीचंद भंवर श्री राजू धारीवाल श्री लक्की सिंगला एडवोकेट श्री संदीप एडवोकेट डॉ गौतम श्री हर प्रीत रामजीलाल आशीष सहित अन्य उपस्थित रहे ।
ब्राह्मण सभा ने स्वामी विवेकानन्द को याद किया
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

