भाजपा की जीत पर ब्राह्मण समाज ने बांटी कुल्फी

Faridabad/Atulya Loktantra : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने देश में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत व फरीदाबाद से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर की जीत की भारी-भरकम जीत पर खुशी मनाते कुल्फी बांटकर जश्न मनाया। पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की जीत से आज पूरा देश उत्साहित है। इसलिए अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने आज कुलफी बांटकर भाजपा की जीत का जश्न मनाया।

उन्होंने कहा कि सरकार की सबका साथ-सबका विकास व राष्ट्र उन्नति तथा सुरक्षा जनमानस की भलाई के लिए गए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सफल प्रयास की जीत है। जिस प्रकार से उन्होंने 5 साल में राष्ट्रहित, गरीब व मजदूरों के हितों के लिए अपनी जनवादी नीतियों को प्रचारित किया है, उससे लोग प्रभावित हुए हैं ओर पुन: उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें देश की सत्ता सौंपी है।

इस अवसर पर पं हरीश पाराशर एडवोकेट, पं नानक चंद, पं दीनदयाल, पं अतुल वशिष्ठ, पं दीपान्शु शर्मा, पं योगेश शर्मा, पं कैलाश दादा, पं राजू दादा, पं कृष्ण पाराशर, पं जीतेन्दर, पं सुमित, पं साहिल पाराशर उपस्थित रहे ।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video