Faridabad/Atulya Loktantra : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने देश में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत व फरीदाबाद से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर की जीत की भारी-भरकम जीत पर खुशी मनाते कुल्फी बांटकर जश्न मनाया। पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की जीत से आज पूरा देश उत्साहित है। इसलिए अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने आज कुलफी बांटकर भाजपा की जीत का जश्न मनाया।
उन्होंने कहा कि सरकार की सबका साथ-सबका विकास व राष्ट्र उन्नति तथा सुरक्षा जनमानस की भलाई के लिए गए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सफल प्रयास की जीत है। जिस प्रकार से उन्होंने 5 साल में राष्ट्रहित, गरीब व मजदूरों के हितों के लिए अपनी जनवादी नीतियों को प्रचारित किया है, उससे लोग प्रभावित हुए हैं ओर पुन: उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें देश की सत्ता सौंपी है।
इस अवसर पर पं हरीश पाराशर एडवोकेट, पं नानक चंद, पं दीनदयाल, पं अतुल वशिष्ठ, पं दीपान्शु शर्मा, पं योगेश शर्मा, पं कैलाश दादा, पं राजू दादा, पं कृष्ण पाराशर, पं जीतेन्दर, पं सुमित, पं साहिल पाराशर उपस्थित रहे ।
Please Leave a News Review