फरीदाबाद। प्राईवेट सिक्योरिटी इंडस्ट्री (सीएपीएसआई) हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल ने कार्यकारी अध्यक्ष राजेश रावत के नेतृत्व में आज हरियाणा के परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा और हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में मेजर जनरल डाक्टर एस.के. दत्त, सीएपीएसआई हरियाणा के महासचिव कर्नल बी.एल. जांगिड एवं सुरेंद्र खंडेलवाल, सचिव सदस्य विकास मुख्य रूप से मौजूद थे। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा से सुरक्षा कर्मियों के कौशल विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की। मंत्री मूलचंद शर्मा ने सीएपीएसआई द्वारा निजी सुरक्षा उद्योग के कौशल विकास के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिया और कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है, सुरक्षा कर्मियों के हितों के लिए भी सरकार ने कई योजनाएं क्रियान्वित की है, जिनका लाभ उन्हें मिल रहा है। इस अवसर पर मेजर जनरल डाक्टर एस.के. दत्त द्वारा लिखित पुस्तक ‘इंटरिपएनयूशिप’ कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा व विधायक नयनपाल रावत को भेंट की।
सीएपीएसआई के प्रतिनिधिमंडल ने की मंत्री मूलचंद शर्मा व विधायक नयनपाल रावत से मुलाकात
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

