के॰ एल॰ महता दयानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर 1, नेहरू ग्राउंड, फरीदाबाद में क्रिसमस का पर्व बड़े हर्षोउल्लास से मनाया गया lके॰ एल॰ महता दयानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर 1, नेहरू ग्राउंड, फरीदाबाद में क्रिसमस का पर्व बड़े हर्षोउल्लास से मनाया गया l विद्यालय में छोटे-छोटे बच्चों ने सांताक्लाज बनकर संस्थान के अध्यक्ष श्री आनंद महता जी का बड़ी उमंग से स्वागत किया l विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ गीता यादव जी के निर्देशन और शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में बच्चो ने क्रिसमस एक्टिविटी का सकुशल आयोजन किया l
के॰ एल॰ महता दयानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर 1, नेहरू ग्राउंड, फरीदाबाद में क्रिसमस का पर्व बड़े हर्षोउल्लास से मनाया गया
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

