औद्योगिक नगरी में लापरवाही फिर भारी पड़ने लगी है। लोगों की लापरवाही के चलते कोरोना तेजी से पांव पसारने लगा है। एक सप्ताह में ही जिले में 178 नए केस सामने आए। जबकि पिछले सप्ताह में 107 लोग संक्रमित मिले थे। यानि मार्च के महीने में कोरोना तेजी से बढ़ने लगा।
इसका प्रमुख कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करना और मास्क न लगाना है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि लोग खुद सावधानी बरतें ताकि कोरोना से लड़ा जा सके। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो रिकवरी रेट में भी कमी आई है।
एक मार्च को जहां रिकवरी दर 99 फीसदी पहुंच गया था वहीं अब घटकर यह आंकड़ा 98.7 फीसदी तक पहुंच गया। एक्टिव केसों की संख्या पर नजर डालें तो यह तीन गुना रफ्तार से बढ़ा है। एक मार्च को जिला में एक्टिव केसों की संख्या 61 थी, वहीं रविवार को यह आंकड़ा 189 तक पहुंच गया।
वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 35 सेंटरों पर मेगा कैंप का कर रहा आयोजन
एक दिन में आए 39 नए केस
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को जिले में 39 नए केस सामने आए। जबकि 20 लोग स्वास्थ्य होकर अपने घर पहुंच गए। अभी तक जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 46770 तक पहुंच गया है। एक मार्च की बात करें तो जिले में महज छह केस नए सामने आए थे। इसके बाद संक्रमितों की संख्या दोगुनी रफ्तार से बढ़ने लगी। एक मार्च को जिले का रिकवरी दर 99 फीसदी तक पहुंच गया था, जो जब घटकर 98.7 फीसदी तक आ गया है।
एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर हुई 189 जिस रफ्तार से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं उसी रफ्तार से एक्टिव केसों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एक सप्ताह पहले एक्टिव केसों की संख्या 100 से नीचे थी। लेकिन अब यह संख्या 185 तक पहुंच गई। सात मार्च को कुल एक्टिव केस 97 दर्ज किए गए थे। इसके बाद आठ मार्च को यह आंकड़ा 113, नौ को 126, दस को 140, ग्यारह मार्च को 147, बाहर को 153, तेरह को 170 और 14 मार्च को ये संख्या 189 तक पहुंच गया।
इन इलाकों से मिले हैं नए केस
सीएमओ ने बताया बल्लभगढ़ के आदर्श नगर, सेक्टर-31, 82, 88, ग्रीन फील्ड कालोनी, सेक्टर 7, 9, 15, 34, 35, 21, भगत सिंह कॉलोनी, सेक्टर-46 ,एनआईटी पांच, एसजीएम नगर, सेक्टर-16, सेक्टर-48 आदि इलाकों से नए केस सामने आए हैं। सीएमओ के अनुसार रविवार को 31 लोगों को भर्ती कराया गया है। जबकि 158 लोगों काे होम आइसोलेशन में रखा गया है।
यहां चलेगा मेगा वैक्सीनेशन
सीएमओ के अनुसार वैक्सीनेशन की संख्या बढ़ाने के लिए विभाग मेगा कैंप का आयोजन कर रहा है। इनमें ग्रेटर फरीदाबाद में पुरी प्राणायाम, पार्क ग्रांड डूरा, मिर्जापर सचिवालय, राज बिरला ग्रुप सोसाइटी सेक्टर दो, जैन सनातन भवन सेक्टर-7, ओल्ड ऐज होम सीही, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर नौ, सेक्टर-14, सेक्टर-15, सेक्टर-16, चांदीवाला धर्मशाला सेक्टर-18ए, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 37, पार्षद आफिस सेहतपुर, संतों का गुरुद्वारा एनआईटी एक, शिवालय मंदिर एनआईटी दो, कर्मभूमि स्कूल नंगला एंक्लेव, सरस्वती स्कूल नंगला एंक्लेव, सरकारी स्कूल बड़खल, चौपाल नंगला गुजरान, सब सेंटर भनकपुर, करनेरा, एडी स्कूल डबुआ कॉलोनी, सब सेंटर जवाहर कॉलोनी, लिटिल मिलेनियम स्कूल जवाहर कॉलोनी, 33 फिट रोड संजय कॉलोनी, गढ़ी मोहल्ला मुजेसर, आजाद नगर मुजेसर, एसजीएम नगर ई ब्लॉक नियर पार्षद आफिस, हनुमान मंदिर महावीर कॉलोनी हरि विहार, कौराली बारात घर,जुन्हेड़ा मोड़ कौराली, सरकारी स्कूल मंझावली, सब सेंटर चांदपुर, लहडौला सचिवालय अलीपुर, न्यू पंचायत घर बदरौला, सरकारी स्कूल फज्जूपुर।
Please Leave a News Review