चोरी के आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम ने किया गिरफ्तार

Candidates identified for almost all wards for municipal elections: Rajesh Bhatia
Candidates identified for almost all wards for municipal elections: Rajesh Bhatia

फरीदाबाद। डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक गतिविधियो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर- 85 की टीम ने चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम सोनू है। आरोपी फरीदाबाद के गांव खोरी सूरजकुण्ड का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से मथुरा रोड़ जेसीबी चौक से थाना सेक्टर-58 के चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में एक पानी की मोटर व मीटर बरामद किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदि है। नशे की पूर्ती के लिए चोरी की वारदातों को अनजाम देता है। आरोपी मजदूरी का काम करता है। आरोपी ने पानी की मोटर व मीटर को सेक्टर-58 की एक काम्पनी से चोरी किया था। आऱोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video