फरीदाबाद, 21 मई। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों को ऑक्सीजन गैस उपलब्ध करवाने का कार्य लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को 73 लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए गए। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिन में ऑक्सीजन गैस की मांग में कमी आई है । उन्होंने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी सचिव विकास कुमार एवं उनकी टीम के द्वारा लोगों को अच्छी तरह से वितरण किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि फरीदाबाद जिले मे पर्याप्त मात्रा मे आक्सीजन गैस उपलब्ध है जिसको भी ऑक्सीजन की आवश्यकता है वह सरकार द्वारा जारी पोर्टल oxygenhry.in पर अपना पंजीकरण करवा सकता है। सचिव विकास कुमार ने बताया कि फरीदाबाद जिले जरूरतमंद को आक्सीजन गैस की आपूर्ति के लिये जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की टीम सह सचिव बिजेंदर सौरोत, सहायक पुरुषोत्तम सैनी, कोऑर्डिनेट विमल खंडेलवाल एवं उनकी टीम के द्वारा लोगों को कॉलिंग कर समझाया भी जाता है कि पंजीकरण कैसे करवाया जाए। उसके उपरांत डिलीवरी से लेकर हर प्रकार की समस्या का निदान भी करवाया जाता है। पूरी टीम अपने कार्य के लिए प्रतिबद्ध है। किसी भी प्रकार से कोई भी पीड़ित व्यक्ति ना रह जाए जिसको ऑक्सीजन गैस की आवश्यकता है। हमारी टीम लगातार लोगों के साथ संवाद बनाए हुए हैं। जिस प्रकार से ऑक्सीजन की डिमांड में कमी आई है। जल्दी सब सामान्य हो जाएगा। सचिव विकास कुमार ने बताया कि पूरे जिले की रिपोर्टिंग स्टेट लेवल पर प्रतिदिन की जाती है। जिला रेडक्रॉस सोसायटी लोगों को सेवा देने के लिए बिल्कुल प्रतिबद्ध है ।
शुक्रवार को 73 लोगों को उपलब्ध करवाई ऑक्सीजन गैस: यशपाल
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

