फरीदाबाद। रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व बडख़ल विधानसभा से प्रत्याशी विजय प्रताप ने लकड़पुर दयालबाग में आयोजित साई संध्या मे ंभाग व आशीर्वाद प्राप्त किया उन्होंने साई संध्या में 51000 का सहयोग दिया। इस मौके पर विजय प्रताप ने कहा कि ईश्वरीय सत्ता हर युग हर काल में इस धरा पर अपने भक्तों का उद्धार करने आती है। साई बाबा भी जो भगवान भोले नाथ के अवतार माने जाते हैं उन्होंने भी सिरडी में अवतार लेकर अपने भक्तों का कल्याण किया। आज इतने वर्ष हो गए उनको धरा धाम में गए, लेकिन उनके सिद्धांत वो ज्ञान, आज भी सभी को प्रकाशित कर रहा है। उनहोंने कहा कि साई बाबा अपने भक्तजनों को भभूति दिया करते थे जिससे भक्तों के सभी संकट दूर हो जाते थे। लेकिन यह उदी महज खाक हुई, राख नहीं होती थी। यह साई नाथ का महाप्रसाद होता था। यह महज सांसारिक दुख दर्दों को मिटाने की दवा नहीं होती थी, यह तो साई तप की पूंजी होती थी, वैराग्य की धूनी थी। यह जिस-जिस पर गिरती है, उनके जीवन का कल्याण कर देती है। साई ने इस उदी के माध्यम से संसार को संदेश दिया कि यह शरीर भी इसी की भांति एक दिन राख हो जाएगा। इसी के साथ विजय प्रताप ने 2-3 चौक पर आयोजित महाकिर्तन समागम गुरुद्वारा पंचायती में भी भाग लिया और आशीर्वाद प्राप्त किया । इस मौके पर पार्षद जितेंद्र भड़ाना, छोटे लाल, सुख दयाल, भाटिया सेवक समाज के प्रधान मोहन सिंह भाटिया, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ईश्वरीय सत्ता हर युग हर काल में इस धरा पर अपने भक्तों का उद्धार करने आती है : विजय प्रताप
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

