फरीदाबाद। जिला फरीदाबाद के उपायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशानुसार और प्रादेशिक परिवहन अधिकारी मुनीश सहगल के मार्गदर्शन में बुधवार आज अंबेडकर चौक, बल्लभगढ़ में रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन और ट्रैफिक पुलिस की टीम ने विशेष अभियान चलाया। राज्य सड़क सुरक्षा परिषद हरियाणा के सदस्य सरदार देवेंद्र सिंह ने बताया कि मोटर वाहन एक्ट 2019 के तहत चार साल के बच्चे को भी आईएसआई मार्क हेलमेट पहनना जरूरी है।
अभियान के दौरान 275 वाहनों पर रात में रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया, जिससे ऑटो, ई-रिक्शा, साइकिल और दोपहिया वाहन रात में दूर से आसानी से दिखाई देंगे। सरदार देवेंद्र सिंह ने नागरिकों से अपील की कि सड़क नियमों का पालन करें, धुंध में वाहन की हेडलाइट लो बीम में रखें और वाहन पीछे लाल रिफ्लेक्टर टेप लगाएं। उन्होंने यह भी बताया कि 18 साल से कम उम्र के नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर एमवी अधिनियम के तहत जुर्माना 25 हजार रुपए और माता-पिता को तीन साल की जेल हो सकती है।
अभियान में ट्रैफिक जोनल ऑफिसर बल्लभगढ़ कन्हैया कुमार, रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन की टीम जसवीर, नवीन कुमार, सोनू, सतीश कुमार, नरेंद्र सैनी और दीपक छाबड़ा मौजूद रहे।

