Faridabad/Atulya Loktantra : देश में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड ऐतिहासिक जीत को लेकर जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं ने लड्डू बांटकर एक दूसरे को जीत की बधाई दी। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व वरिष्ठ भाजपा नेता शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि जिले में केन्द्रीय राज्यमन्त्री चौधरी कृष्णपाल गूर्जर को प्रचन्ड ऐतिहासिक जीत दिलवाने पर सभी फरीदाबाद वासियों का धन्यवाद किया।
इस मौके पर वशिष्ठ ने कहा कि भारत देश प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास होगा। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता जे$पी$ अधाना प्रदीप परमार सतबीर शर्मा चैयरमैन ब्लॉक समिति जगदीश अधाना मनमीत कौर विजय यादव कुलदीप जोषी सतपाल नागर समीम खान कमलेश बटेजा अरविन्द छाबडी मनोज कुमार आशीस रमन वशिष्ठ तपन जोशी दीपक परमार लक्की बिल्लू धनकड कमल आदि अधिवक्ता मौजूद थे।
Please Leave a News Review