BJP की प्रचंड ऐतिहासिक जीत पर फरीदाबाद के एडवोकेट ने मनाई खुशी

Faridabad/Atulya Loktantra : देश में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड ऐतिहासिक जीत को लेकर जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं ने लड्डू बांटकर एक दूसरे को जीत की बधाई दी। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व वरिष्ठ भाजपा नेता शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि जिले में केन्द्रीय राज्यमन्त्री चौधरी कृष्णपाल गूर्जर को प्रचन्ड ऐतिहासिक जीत दिलवाने पर सभी फरीदाबाद वासियों का धन्यवाद किया।

इस मौके पर वशिष्ठ ने कहा कि भारत देश प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास होगा। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता जे$पी$ अधाना प्रदीप परमार सतबीर शर्मा चैयरमैन ब्लॉक समिति जगदीश अधाना मनमीत कौर विजय यादव कुलदीप जोषी सतपाल नागर समीम खान कमलेश बटेजा अरविन्द छाबडी मनोज कुमार आशीस रमन वशिष्ठ तपन जोशी दीपक परमार लक्की बिल्लू धनकड कमल आदि अधिवक्ता मौजूद थे।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video