विकास परिषद फरीदाबाद एवं क्राउन इंटीरियर्ज ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

Deepak Sharma

Updated on:

Faridabad/Atulya Loktantra : भारत विकास परिषद फरीदाबाद नारायण शाखा एवं क्राउन इंटीरियर्ज मॉल, फरीदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन क्राउन इंटीरियर्ज के प्रांगण में किया गया। यह जानकारी देते हुए समाजसेवी देवेन्द्र अग्रवाल देबू ने बताया कि इस शिविर में लगभग 7० यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है।

उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है और इस महादान में हम सभी को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होने कहा कि हमारे डोनेट किये गये रक्त से अगर किसी की जान बच जाये तो इससे बड़ा पुण्य का कार्य और कोई नहीं हो सकता। इस मौके पर परिषद की प्रधान प्रतिभा तिवारी ने कहा कि हमारी संस्था समय समय पर इस तरह के रक्तदान शिविर, चिकित्सा शिविर आदि का आयोजन करते रहते है।

उन्होंने कहाकि इस शिविर को सफल बनाने में परिषद के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिसके लिए वह सबका धन्यवाद करती है। प्रतिभा तिवारी ने बताया कि इस शिविर को सफल बनाने में एस आर मित्तल, अजय अग्रवाल, अशोक गोयल, राजीव पपरेजा, योगेश गर्ग, प्रमोद तिवडेवाल, शिव कुमार, तुलाचरण, पंकज, सुनील गर्ग, दिनेश, राकेश, अभिषेक तिवारी, मनीषा सिघल, डा. प्रफुल्ल, जुही वर्मा, पवन, चांदनी और प्रतुल ने विशेष सहयोग किया।

Leave a Comment