FFRC कार्यशैली से मंच खफा, अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा को दी शिकायत

Faridabad/Atulya Loktantra : हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने फीस एंड फंडस् रेगुलेटरी कमेटी फरीदाबाद की कार्यशैली की शिकायत अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा से की है। मंच ने कहा है कि एफएफआरसी फरीदाबाद का गठन 2018 में हुआ उसके बाद से आज तक इस कमेटी ने फरीदाबाद के एक भी प्राइवेट स्कूल की मनमानी पर रोक नहीं लगाई है। इतना ही नहीं 19 अप्रैल को मंच की ओर से चेयरमैन एफएफआरसी को फरीदाबाद व पलवल जिले के 32 स्कूलों की मनमानी की शिकायत करके उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की गई थी।

लेकिन आज तक मंच के ज्ञापन पर चेयरमैन एफएफआरसी फरीदाबाद द्वारा कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की गई है। मंच का कहना है कि ऐसा स्कूलों की सशक्त लाबी के दबाव में और उन्हें दिए जा रहे राजनीतिक संरक्षण के चलते हो रहा है। प्राइवेट स्कूलों में मनमानी जारी है बच्चों के बस्ते का बोझ बढ़ता ही जा रहा है। स्कूल प्रबंधक अपनी मर्जी से फीस वृद्धि करके व अपनी मर्जी से बनाए गए गैरकानूनी फंडों में अप्रैल मई-जून की 3 महीने की एडवांस में फीस ले रहे हैं कुछ दिन बाद ग्रीष्मकालीन छुट्टियां होने वाली है।

मनमानी कर रहे स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ कोई भी उचित कार्यवाही न होने से अभिभावकों में काफी रोष है। मंच ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को याद दिलाया है कि एफएफआरसी की कार्यशैली को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने भी अपनी टिप्पणी में कहा था कि एफएफआरसी फरीदाबाद एक कल्र्क के रूप में कार्य कर रही है। ऐसा अभी भी चल रहा है। मंच ने अतिरिक्त मुख्य सचिव से कहा है कि व मंच के ज्ञापन पर उचिव कार्यवाही कराए।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video