Faridabad : भारत की आजादी की 75 वी वर्षगांठ पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव आज पूरे देश में हर जगह एक पर्व के तौर पर मनाया जा रहा है, इसी कड़ी मे पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर 17 के सामुदायिक् भवन मे बड़ी संख्या मे तिरंगा वितरित कर आर डब्लू ए के लोगो को घर घर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया। इस मोके पर पूर्व मंत्री ने लोगो से विचार सांझा करते हुए कहा की हम सभी को हर घर तिरंगा अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश मे मनाये जाने वाले इस पर्व मे सभी को हिस्सा लेना है। इस मोके पर विजय गौड़, आर के चिलाना, सतीश कोशिक, नरेन्द्र शर्मा, के डी गर्ग, ओ बी चौहान, कमल जख्मी व अन्य काफी पदाधिकारी मौजूद थे।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत सेक्टर 17 मे किया झंडा वितरण कार्यक्रम आयोजित – पूर्व मंत्री विपुल गोयल
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

