फरीदाबाद, 11 जून। अनंगपुर डेयरी इलाके में आठ साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या मामले को पुलिस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलवाने की सिफारिश करेगी। निकिता हत्याकांड की तरह पुलिस इस केस का ट्रायल भी जल्द से जल्द शुरू कराना और दोषी को सजा दिलवाना चाहती है। पुलिस ने केस से जुडे़ सभी तथ्यों का बारीकी से मिलान करना शुरू कर दिया है। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस केस में धाराओं को बढ़ा सकती है। रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस चार्जशीट तैयार करेगी।
संवेदनशील मामला होने के कारण केस की जांच एसीपी क्राइम खुद कर रहे हैं। मामले में एससी – एसटी एक्ट लगने के बाद केस का जांच अधिकारी एसीपी क्राइम को बनाया गया। इसके अलावा क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम केस से जुडे़ सभी सुबूतों को मजबूती से तैयार करने में जुटी है। आरोपी से वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद किया जा चुका है। इस पर आरोपी की उंगलियों के निशान हैं। बच्ची के कपड़ों व शरीर पर मिले खून के नमूनों को लैब में जांच के लिए भेजा गया है।

