Faridabad/Atulyaloktantra : नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा की फरीदाबाद कमेटी का त्रिवार्षिक प्रतिनिधि सम्मेलन नगर निगम सभागार में नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में सचिव द्वारा तीन वर्ष की कार्य रिपोर्ट एवं वित्त सचिव द्वारा वित्त रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। जिसको डेलीगेट हाऊस में सर्व सम्मति से पास किया गया।
सम्मेलन में आगामी तीन वर्ष के लिए जिला कमेटी के लिए चुनाव किया गया। जिसमें प्रधान गुरचरण खाण्डिया, वरिष्ठ उपप्रधान श्रीनंद ढकोलिया, सचिव नानकचंद खैरालिया, कोषाध्यक्ष सुभाष चिण्डालिया, उपप्रधान गुलाब चिण्डालिया व सुभाष पूनिया, सहसचिव सुखबीर बालगुहेर, प्रचार सचिव जसबीर चौहान, ऑडिटर वेद भड़ाना, प्रैस सचिव मेघश्याम, उपप्रधान माया देवी, सदस्य ललिता, सतबीर, विरेन्द्र को चुना गया। चुने हुए जिला प्रतिनिधियों को संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
सम्मेलन में मुख्य रूप से नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा की राज्य उपाध्यक्षा बृृजवती, राज्य सचिव सुनील कुमार चिण्डालिया, सदस्य कमला, सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा के ब्लॉक के वरिष्ठ उपप्रधान रगबीर चौटाला, ब्लॉक बल्लभगढ़ के वरिष्ठ उपप्रधान बल्लू चिण्डालिया, प्रचार सचिव दर्शन सिंह सोया, राकेश चिण्डालिया आदि उपस्थित थे।