फरीदाबाद। पुलिस ने मारपीट की घटनाओं पर लगातार सख्त कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-58 की टीम ने 21 दिसंबर को राजीव कॉलोनी में हुए एक मारपीट के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी दी कि शिकायतकर्ता राहुल, निवासी राजीव कॉलोनी, फरीदाबाद ने बताया कि 21 दिसंबर को वह सेक्टर-8 मंडी में सब्जी बेचने जा रहा था। जैसे ही वह राजीव कॉलोनी से निकलकर नाले के पास पहुँचा, कुछ युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और रॉड व हथौड़े से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।
शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-58 में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में कैशव कुमार निवासी गाँव भिरावटी, जिला नूंह; योगेश कुमार निवासी गाँव नौहझील; सचिन निवासी राजीव कॉलोनी; और बिल्ला खान निवासी गाँव रामपुर, जिला अलीगढ़ शामिल हैं। सभी आरोपी वर्तमान में राजीव कॉलोनी, बल्लभगढ़ में रह रहे थे।पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सचिन की कुछ दिन पहले शिकायतकर्ता के साथ कहासुनी हुई थी। इसी रंजिश के चलते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर राहुल को रास्ते में रोककर मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साक्ष्यों के आधार पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया।
अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उनकी जमानत मंजूर हुई। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वह इस प्रकार की घटनाओं की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके और कानून का शासन कायम रहे।

