आज दिनांक 07/06/2021 को “खाद्य सुरक्षा दिवस” के उपलक्ष में इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ & रिसर्च, जसाना, फरीदाबाद द्वारा “Food Safety Regulatory Framework in India and Career in Food Law” विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का गूगल मीट प्लेटफार्म पर सफल आयोजन किया गया I इस कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ. रवि हांडा ने अपने स्वागत भाषण से किया I कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मिस प्रोटिटी सुव्रा डे, खाद्य विशेषज्ञ व श्री प्रताप सिंह, वकील, खाद्य कानून विशेषज्ञ आदि ने गूगल मीट प्लेटफार्म पर जुड़कर अपने विचार व्यक्त किये व श्रोताओं के ज्ञान में वृद्धि की तथा श्रोताओं द्वारा प्रस्तुत प्रश्नो व समस्याओं के समाधान भी प्रस्तुत किये I इस अवसर पर संस्थान के अध्यापक गण, कर्मचारी व छात्रों ने हिस्सा लेकर कार्यशाला को सफल बनाया I संस्थान की हिंदी की प्रवक्ता डॉ. संगीता वर्मा द्वारा कार्यशाला को सफल बनाने हेतु अतिथियों व श्रोताओं का धन्यवाद किया गया I इस कार्यशाला के सफल आयोजन में संस्थान के विधि प्रवक्ता श्री विनोद कुमार व अंग्रेजी की प्रवक्ता श्रीमती सुप्रिया डांग की मुख्य भूमिका रही I कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुप्रिया डांग ने किया I
आई. एल.आर. जसाना, फरीदाबाद में Food Safety पर एकदिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

