फरीदाबाद / राजा नाहर सिंह के 202 वें जन्मदिन के अवसर पर ग्रीन इन्डिया फाउंडेशन ट्रस्ट (गिफ्ट) के सदस्यों द्वारा राजा नाहर सिंह पार्क, बल्लभगढ़ में सफाई अभियान चलाया गया । गिफ्ट के अध्यक्ष डॉ जगदीश चौधरी ने कहा कि गिफ्ट के सदस्य प्रति सप्ताह एक पार्क या सार्वजनिक स्थल की सफाई करते हैं।
यह श्रम संस्कार राष्ट्र सेवा और व्यक्तित्व विकास दोनों ही स्तर पर कल्याणकारी है । जहाँ एक ओर श्रम संस्कार नागरिक कर्तव्य बोध की अनुभूति कराता है वहीं दूसरी ओर विकसित भारत की दिशा में भी लेकर जाता है। श्री चौधरी ने कहा कि बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंहऔर जगदीशपुर के वीर कुंवर सिंह ने अंग्रेज़ों से लडाई अपने राज्य को बचाने के लिए नहीं अपितु देश को अंग्रेजों से मुक्त करने के लिए की । आज रामनवमी और पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल की पुण्यतिथि भी है, ये सब संयोग समय को और श्रेष्ठ बनाते हैं।
गिफ्ट के श्रम संस्कार कार्यक्रम में ‘दर्जन भर कार्यकर्ताओं ने श्रमदान किया और नाहर सिंह पार्क से प्लास्टिक, काँच की बोतले, पत्ते आदि सभी प्रकार की सफाई की। इस अवसर पर रिंकू राठौर, आशीष, पूजा, विशाल आदि कार्यकर्ताओं ने राजा नाहर सिंह की श्रद्धांजलि दी , डॉ एस. एन सुब्बाराव के देश भक्ति गीत गाए और मिशन को आगे ले जाने का संकल्प लिया।

