फरीदाबाद, 15 जुलाई। मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) में शनिवार को मानव रचना प्लेसमेंट उत्सव ‘उपलब्धि’ – सेवर द सक्सेस का आयोजन हुआ। कॉरपोरेट रिसोर्स सेंटर (सीआरसी) की ओर से आयोजित हुए इस कार्यक्रम में सत्र 2022-23 में प्लेसमेंट ड्राइव के जरिए नौकरी के अवसर पाने वाले छात्रों की उपलब्धियों का जश्न मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हम्बोल्ट वेदाग इंडिया के प्रेजीडेंट व मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक कुमार डेंबला मौजूद रहे।
जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर बारको के डायरेक्टर एचआर स्क्वाड्रन लीडर (सेवानिवृत्त) डिंपल रावत और इलेट्रिक वन के सीईओ व फाउंडर अमित दास शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर की गई। इस दौरान सम्मानित अतिथियों के साथ एमआरआईआईआरएस के उप कुलपति प्रो. (डॉ.) संजय श्रीवास्तव, एमआरयू उप कुलपति प्रो. (डॉ.) आईके भट, प्रति उप कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रदीप कुमार, महानिदेशक एमआरआईआईआरएस लेफ्टिनेंट जनरल आरके आनंद, एमआरआईआईआरएस रजिस्ट्रार आरके अरोड़ा, प्रति उप कुलपति एमआरआईआईआरएस डॉ. नरेश ग्रोवर, एमआरयू प्रति उप कुलपति डॉ. संगीता बांगा, खेल निदेशक सरकार तलवार आदि मौजूद रहे।

