विधायक नरेंद्र गुप्ता ने वितरित किए लोगों को राष्ट्रीय ध्वज

विधायक नरेंद्र गुप्ता ने वितरित किए लोगों को राष्ट्रीय ध्वज
विधायक नरेंद्र गुप्ता ने वितरित किए लोगों को राष्ट्रीय ध्वज

कहा, हर घर तिरंगा अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लें लोग
फरीदाबाद, 5 अगस्त (: पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक जो हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है, उसमें लोग बढ़चढ़ कर भाग लें। उक्त वाक्य विधायक नरेंद्र गुप्ता ने अपने कार्यालय में आयोजित तिरंगा वितरण कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कहे। इस मौके जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा विधायक नरेंद्र गुप्ता के कार्यालय पर तिरंगा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि पूरा देश आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहा है और इसी के तहत पीएम मोदी द्वारा जो आह्वान लोगों से हर घर में तिरंगा फहराने का किया गया है, उसे लेकर आम जन भी काफी उत्साहित है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में जनजागरण साईकिल यात्रा के दौरान लोगों का जो जोश देखने को मिला, वो इस बात को दर्शाता है कि जो लक्ष्य फरीदाबाद में ध्वजारोहण का निर्धारित किया गया है, वह लक्ष्य अवश्य पूरा होगा क्योंकि लोग स्वयं आगे आकर राष्ट्रीय ध्वज अपने घरों व संस्थानेां पर फहराना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि लोग मात्र 25 रुपए के सहयोग से राष्ट्रीय ध्वज ले सकते हैं इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्था भी की गई है। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि  ऐसा पहली बार हुआ है जब लोगों इतना अधिक देश भक्ति का भाव देखने को मिल रहा है। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में लोगों में देश भक्ति की जो अलख इतने प्रबल तरीके से अब उमड़ रही है, वो इससे पहले की सरकारों में कभी नहीं उमड़ी। उन्होंने लोगों सेे अपील करतेे हुए कहा कि वे हर घर तिरंगा अभियान को सार्थक करते हुए अपने घरों पर तिरंगा अवश्य लगाएं। इस मौके पर जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर हिमालय ने बताया कि राशन डिपुओं पर भी लोग राष्ट्रीय ध्वज ले सकते हैं। इसके लिए विभाग द्वारा सुचारू व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर भाजपा जिला  सचिव मुकेश अग्रवाल, पूर्व पार्षद छत्रपाल, श्रीचंद गौतम, लक्ष्य जिंदल सहित अनेक लोग मौजूद रहे। इस मौके पर लोगों को विधायक नरेंद्र गुप्ता द्वारा निशुल्क राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए गए।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video