एक बूथ -एक यूथ कार्यक्रम का आयोजन

Deepak Sharma

एक बूथ -एक यूथ कार्यक्रम का आयोजन

फ़रीदाबाद: गांव अटाली में आयोजित कार्यक्रम “एक बूथ -एक यूथ” की अध्यक्षता जजपा युवा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सांगवान व जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया ने संयुक्त रूप से की। यह कार्यक्रम युवा जिलाध्यक्ष नलिन हुड्डा द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हर बूथ पर एक यूथ को तैनात किया जा सके। प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सांगवान ने हरियाणा प्रदेश के संगठन की मजबूती पर बल दिया तो वही जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने फरीदाबाद जिला की तरफ से संगठन को मजबूत बनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा के जेजेपी संगठन में फरीदाबाद जिला अव्वल रहेगा जिसमें सबसे मजबूत कार्यकर्ता जिला फरीदाबाद में होंगे। इस कार्यक्रम में  आये हुए सभी अतिथियों व कार्यकर्ता साथियों का पहुंचने पर जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने अभिनंदन किया और आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर प्रदेश महासचिव रब्बू पंवार,बेगराज नागर, उमेश भाटी, अरविंद भारद्वाज, तेजपाल डागर,दीपक चौधरी,हातम अधाना, मानिक मोहन , राजेश रावत, अमर , सुरेश , पंकज शर्मा, पूरण सिंह, उदित चावला, जीत चौधरी, सुबोध चंद्रवंशी, वरुण गुप्ता, बृजेश शर्मा, राजाराम पोद्दार, लोकेंद्र कालीरमन,नागेश तेवतिया, नरेश भाटी, पिंटू भाटी, सरदार परमिंदर सिंह, नेपाल फ़ौजी, रविंद्र पाराशर, सुनील डिंडे, देवेंद्र बैरागी, सूरत चौहान, सतीश अटाली,पूरन सिंह, श्रीपाल तेवतिया, देवेंद्र मान, सुबोध चन्द्र वंशी, अवनीश कौशिक,गौरव शर्मा,अमर दलाल, गगन अरोड़ा, निशांत रस्तोगी, जेपी चपराना व अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Comment