फरीदाबाद। उपायुक्त एवं चेयरमैन विक्रम सिंह के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण फरीदाबाद जितेंद्र कुमार गहलावत डीटीओ एवं डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के निर्देशनुसार एवं ACP विनोद कुमार ,सरदार देवेंद्र सिंह स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार & मेंबर ऑफ़ पार्लिम्नेट भारत सरकार के सदस्य के मार्गदर्शन, ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद,रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी फरीदाबाद ,रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) एवं इको क्लब सोसइटी फरीदाबाद की पूरी टीम ने शनिबार को विश्ब साइकिल दिवस एवं विश्ब पर्यावरण दिवस के मोके पर A ब्लॉक आई पी कॉलोनी फरीदाबाद में चलाया गया सड़क सुरक्षा & विश्ब साइकिल दिवस,विश्ब पर्यावरण दिवस पर सभी बच्चों ने मिलकर एक साइकिल रैली निकाली गयी।
एवं सभी बच्चों ने अपना अपना सदेश सड़क पर खड़े होकर सड़क सुरक्षा ,विश्ब साइकिल दिवस,विश्ब पर्यावरण दिवस के बोर्ड ,स्लोगन एवं पेंटिंग ,सेल्फी के माध्मम से दिया गया जिस में सब इंस्पेक्टर ट्रैफिक ताऊ वीरेंदर वलहारा ने सभी बच्चों को सड़क सुरक्षा एवं दुर्गा शक्ति अप के बारे बताया कि दुर्गा शक्ति अप डाउनलोड करे अगर कही भी कोई समस्या सड़क पर बेटिओ को आती है दुर्गा शक्ति अप का बटन रेड दबा दे पुलिस जल्द आपके पास लोकेशन पर आ जाएगी आप सभी बच्चे बहुत ही अच्छे है आप हमेशा ही जेबरा क्रॉसिंग पर ही रुके एवं पैदल सवारियों को समझाया कि आपका जीवन बहुत ही अनमोल है हर एक मिनट में एक एक्सीडेंट व तीन मिनट में मौत हो जाती है इसलिए सड़क हमेशा ध्यान पूर्वक पार करें, उल्टी दिशा में ना चले सड़क सुरक्षा,साइकिल रैली, पर्यावरण दिवस स्पेशल जागरूकता अभियान 2023 ।

