Russia Ukraine Crisis : रूस-यूक्रेन विवाद (Russia Ukraine war) ने बीते दिन से एक गहरे संकट का रूप धर लिया है तथा इसी दौरान से रूसी सेना का यूक्रेन (Russia Attack Ukraine) पर हमला लगातार जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (America president joe biden) और अन्य कई प्रमुख व्यक्तियों द्वारा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russia president Vladimir Putin) से शुरू की गई शांति स्थापित करने की वार्ता का कोई भी सकारात्मक हल निकालकर सामने नहीं आया है। हालिया जानकरी के मुताबिक, रूसी सेना (Russia army) यूक्रेन की सेना (Ukrain army) कीव की राजधानी में प्रवेश कर चुकी है और वह यकीनन आगामी कुछ समय में वह कीव पर कब्ज़ा भी कर सकता है।
रूस-यूक्रेन युद्ध से पड़ रहा भारतीय बाजार पर बुरा प्रभाव, फिरोजाबाद के कांच उद्योग को अबतक 1200 करोड़ का नुकसान
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

